फतेहाबाद, 11अगस्त। अशोक नगर में रेहड़ी चालक की हत्या करने के मामले को सुलझाते हुए शहर फतेहाबाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान सागर, अमन कुमार निवासी
माजरा रोड, प्रिंस उर्फ किछु व अविनाश निवासी अशोक नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से वारदात में प्रयुक्त छुरी वहमला कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। मामले की जांच कर रहे शहर थाना प्रभारी यादविन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कल हत्या के चार आरोपियों को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सागर व अमन को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे वारदात में प्रयुक्त बाइक व छुरी को बरामद किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment