Advertisement

पिरान कलियर थाने में तैनात एक दरोगा व एक पुलिस कर्मी के कल कोरोना पाॅजिटिव आने से कल दोनों को आइसोलेशन वार्ड भेज दिया था और थाने को सील कर धनोरी चौकी से ही थाने का संचालन शुरु कर दिया गया है।

 थाना पिरान कलियर को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में, दो और निकले पाॅजिटि

वहीं, आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाने में तैनात बाकी पुलिसकर्मियों की ने पिरान कलियर थाने  पहुचकर सभी का रेपिड टेस्ट किया। उसमे भी एक दरोगा व एक कांस्टेबल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

आपको बता दें कि पूर्व में पिरान कलियर थाने की इमलीखेड़ा चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। तभी से कलियर थाने में तैनात सभी स्टाफ की जांच की जा रही थी। जिसमें आज फिर एक दरोगा सहित एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से कुल संक्रमितो की संख्या 6 हो गई है।

पिरान कलियर स्वास्थ्य केन्द्र नोडल अधिकारी मौहम्मद उस्मान ने बताया की पिरान कलियर थाने में तैनात कल एक दरोगा व एक पुलिस कांस्टेबल रेपिड टेस्ट में कोरोना की पुष्टि आई थी। आज फिर बाकी बचे अभी स्टाफ कोरोना रेपिड टेस्ट की जाँच करने पर एक दरोगा व एक कांस्टेबल में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों को आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment