कानपुर न्यूज:- सामाजिक संस्था इनरव्हील द्वारा सफाई कर्मी करोना योद्धाओं का सम्मान
कानपुर:
इनर व्हील क्लब ऑफ़ कानपुर मेन एवं रोटरी क्लब कानपुर शौर्य के तत्वाधान में करोना योद्धाओं के सम्मान समारोह का आयोजन सरसैया घाट कानपुर मे किया गया । हमारी मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती उदिता शर्मा के हाथों वहाँ कार्यरत 25 सफ़ाई कर्मचारियों को मास्क , अँगोछा व स्वल्पाहार देकर सम्मानित किया गया।
वही पर स्थित मिशन मुस्कान निशुल्क पाढशाला के बच्चों को भी स्वल्पाहार व मास्क वितरित किया गया ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती उदिता शर्मा , क्लब प्रेसिडेंट संगीता अग्रवाल क्लब सेक्रेटेरी अंज़ु गर्ग , ललिता जैन , आरती मेहरोत्रा ,शालिनी खन्ना , शोभा अग्निहोत्री व रोटरी क्लब कानपुर शौर्य से क्लब प्रेसिडेंट मयंक राय व ऐन सरिता राय , अजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे । श्री कृष्ण दीक्षित ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट अर्चना तिवारी
No comments:
Post a Comment