वांछित आरोपी सुखबीर उर्फ भूतिया गिरफ्तार, टोहाना में 938 ग्राम व भूना में पकड़ी गई 900 ग्राम हेरोइन मामले में सप्लायर व कई मामलों में था वांछित
फतेहाबाद, 5 अगस्त। भूना पुलिस ने कई मामलों में वांछित सुखबीर उर्फ भूतिया निवासी भूना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस हेरोइन एवं अन्य मामलों में उसकी तलाश कर रही थी कि गत दिवस उसे भूना के बस
ग्राम व भूना में पकड़ी गई 900 ग्राम हेरोइन मामले में भी वांछित था। टोहाना सीआईए ने अप्रैल माह में टोहाना में यूपी
दिल्ली से हेरोइन सप्लाई करवाई थी तथा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी का प्रबंध भी इसी ने किया था। पुलिस ने भूना के एक मामले में संजय उर्फ संजू व रवि निवासी भूना को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। उसी मामले में भी वांछित
चल रहे सुखबीर उर्फ भूतिया को कल गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चोरी व अन्य वारदातों के काफी मामलें दर्ज है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment