Advertisement

चोरी और मारपीट के मामलों में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी, लड़ाई-झगड़ा, पुलिस टीम पर हमला सहित 5 मामलों में थी आरोपी की तलाश

 चोरी और मारपीट के मामलों में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चोरी, लड़ाई-झगड़ा, पुलिस टीम पर हमला सहित 5 मामलों में थी आरोपी की तलाश


फतेहाबाद, 11 अगस्त। थाना शहर टोहाना पुलिस ने 5 मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान राजेश निवासी बाबा बूटा शाह बस्ती, टोहाना के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए चण्डीगढ रोड़ चौकी इंचार्ज 

एसआई साधुराम मे बताया कि आरोपी पर चोरी, लड़ाई-झगड़ा, पुलिस टीम पर हमला सहित कई मामले दर्ज है। आरोपी गांव गाजूवाला से सुअर चोरी मामले में भी शामिल था। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुअर मालिक जब टोहाना में राजेश के घर पहुंचे तो वहा हाथापाई हो गई। इस पर शहर थाना टोहाना पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था

जबकि राजेश फरार था। बाद में अदालत ने सितम्बर 2019 में उसे पीओ घोषित कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उक्त मामलों में उसे पकडऩे गई तो राजेश व उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर मारपीट की और एक कर्मचारी से पर्स छीन लिया था। जबकि राजेश तब फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने महिलाओं सहित 6 लोगों पर केस दर्ज किया था और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था। गत दिवस 

पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया और माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान उससे छिने गये पर्श से 500 रुपये की नकदी बरामद की। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने आज फिर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य मामलों में पूछताछ की जा सके।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment