गाड़ी मे शराब की तस्करी करते दो व्यक्ति काबू, 168 बोतल शराब बरामद
फतेहाबाद, 11 अगस्त। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 168 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। सीआईए पुलिस टीम ने गस्त के दौरान अनिल व विक्रम निवासी टोहाना को एक कार शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 144 बोतल देशी शराब व 24 बोतल अग्रेंजी शराब बरामद की है। दुसरे मामले में सदर रतिया पुलिस नजदीक खुनन गांव से एक व्यक्ति को 8 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment