Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वाले पांच तस्करों पर की बड़ी कार्यवाही:-4970 नशीली गोलियों सहित किया काबू

 

फतेहाबाद पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वाले पांच तस्करों पर की बड़ी कार्यवाही:-4970 नशीली गोलियों सहित किया काबू 


चार मामले दर्ज कर पकड़ी 4970 नशीली प्रतिबंधित गोलियां, पांच तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करी मे प्रयुक्त वाहन भी जब्त


फतेहाबाद, 16 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ ताबातोड़ कार्यवाही करते हुए चार अलग-अलग मामलों में पुलिस ने पांच लोगों को भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल 


की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने कल गस्त के दौरान टिब्बी गांव के नजदीक रजवाहा पुल सुरेश निवासी गांव टिब्बी को 3500 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। जबकी रतिया पुलिस ने नशीली गोलियों के दो मामले दर्ज किए जिसमें सदर रतिया पुलिस ने हरपाल निवासी चिम्मो को 720 नशीली गोलियों सहित 

गिरफ्तार किया है। वही सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने बाइक सवार प्रेम निवासी रत्ताखेड़ा को 680 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने गोलियों के असली सप्लायर लाभ सिहं निवासी बीराबदी को भी रतिया से गिरफ्तार कर लिया है। जबकी जाखल के एक मामले में पुलिस ने 70 नशीली गोलियों सहित बाइक सवार जोगा सिहं निवासी ढ़ाणी नागपुर को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment