Advertisement

फ़तेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सप्लायर को किया गिरफ्तार 407 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू

 

फ़तेहाबाद पुलिस ने   हेरोइन  सप्लायर  को किया गिरफ्तार

407 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू 


फतेहाबाद, 16 अगस्त। एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम ने 407 ग्राम हेरोइन मामले में वांछित आरोपी अशोक कुमार निवासी किरढ़ान को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि एंटी 



नारकोटिक पुलिस टीम ने एएसआई सुरेन्द्र सिहं के नेतृत्व में गांव खाराखेङी से भटटुकलां रोङ टी प्वाइट पर व्हीकलों की चैकिंग को दौरान सुरेश कुमार निवासी खाबड़ा कलां को 407 


ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस को सुरेश उक्त ने बताया था कि यह हेरोइन मेरे से अशोक उपरोक्त ने मंगवाई थी। उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment