Advertisement

नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक से पकड़ी 530 ग्राम अफीम

 

नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक से पकड़ी 530 ग्राम अफीम,


फतेहाबाद, 16 अगस्त। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने गस्त व नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 530 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ 


अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। एएसआई हरपाल सिहं के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशीले पदार्थो की रोकथान के लिए गांव बादलगढ के नजदीक गांव बीरेवाला पंजाब टी प्वाइट पर नाकाबंदी कर वाहनों की 


चैकिंग कर रहे थे उसी समय शक के आधार पर एक बाइक सवार को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 530 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गये आरोपी पंजाब जिला 


मानसा के रणजीत सिंह उर्फ काला को आज एएसआई प्रवीन कुमार ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment