500 ग्राम अफीम और 4 .किलो 800 ग्राम चूरापोस्त के असली सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 16 अगस्त। पुलिस ने 500 ग्राम अफीम और 4 किलो 800 ग्राम चूरापोस्त के मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए इस मामले में पुलिस ने असली सप्लायर राजस्थान के
मोमदीन उर्फ निकु खान निवासी तलवारा झील को बेरवाल खुर्द राजस्थान से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने 5 अगस्त को गांव कुकड़ांवाली के समीप गश्त के दौरान एक बाइक सवार मोहन लाल निवासी कुकडांवाली को काबू कर उसे कब्जे से 500 ग्राम अफीम और 4 किलो 800 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया था। उक्त मामले में पुलिस ने असली सप्लायर को गिरफ्तार कर आज उसे न्यायिक हिरासत हिसार भेज दिया है।सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment