पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान रतिया रोड़ पर बिना मास्क के गाड़ी व बाइक चालको के काटे चालान
फ़तेहाबाद 26 जुलाई पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान रतिया रोड़ पर बिना मास्क के गाड़ी व बाइक चालको के काटे चालान
कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए थे की राज्य में घर से बाहर निकलते समय मास्क
पहनना अनिवार्य है! अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के पकड़ा गया तो पांच सो रुपये का जुर्माना तुरंत अदा करना होगा पुलिस
प्रशासन समय समय आम जनता को जागरूक करने का काम कर रहा ताकि कोई भी व्यकति बगेर मास्क के घर से बाहर न
निकले अपना ओर अपने परिवार का इस कोरोना वायरस से बचाव कर सकते हैं!
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment