Advertisement

टोहाना के मदन लाल ढींगरा टाउन पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधा लगाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ




टोहाना के मदन लाल ढींगरा टाउन पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधा लगाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
टोहाना, 15 जुलाई।
जिला के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर टोहाना के हिसार रोड स्थित मदन लाल ढींगरा टाउन पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने कहा कि 15 जुलाई 1997 को जिला का गठन हुआ। इन 23 वर्षों के सफर में जिला ने बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है। इससे पूर्व फतेहाबाद हिसार जिले का हिस्सा था। इस सफर के दौरान जिला ने बहुत से क्षेत्रों में देशभर में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। सामाजिक सरोकार व 




महत्वपूर्ण अभियानों को जन आंदोलन का रूप देकर फतेहाबाद जिला ने नये आयाम स्थापित किए है। जिला द्वारा महत्वाकांक्षी अभियानों में स्थापित किए गए कीर्तिमान का दूसरों ने भी अनुसरण किया है।
एसडीएम ने कहा कि यह वर्षगांठ जिले के सभी लोगों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं चूंकि इस अंतराल में जिले में अनेक बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं की सौगात लोगों को मिली है, वहीं सामाजिक सुधार की दिशा में सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ ही जिला में अभूतपूर्व सुधार हुए है। फतेहाबाद जिला अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है और निरंतर विकासात्मक बदलाव जिले के लोगों के सामने है। एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सब लोग एक-एक पौधा जरूर लगाएं। ये पेड़ एक है, लेकिन इसके





 फायदे अनेक हैं। वृक्ष हमें न केवल स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं बल्कि छाया और फल देते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे भूमि कटाव व मृदा अपरदन जैसी समस्याओं को भी रोकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त रहने का एकमात्र उपाय पेड़-पौधे हैं इसलिए अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाएं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक टीम पूरी टीम वर्क के साथ अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर डीएसपी बीरम सिंह, तहसीलदार प्रकाश सिंह, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, वन विभाग अधिकारी सुंदर सिंह, सिंधु, सतीश गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 



.....


No comments:

Post a Comment