23 वर्षों के दौरान जिला फतेहाबाद में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है : विनय सिंह
फतेहाबाद, 15 जुलाई।
हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को जिला के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर गांव सालम खेड़ा में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सालम खेड़ा में ही आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छायादार व फलदार पौधे लगाकर
फतेहाबाद, 15 जुलाई।
हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को जिला के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर गांव सालम खेड़ा में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सालम खेड़ा में ही आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छायादार व फलदार पौधे लगाकर
आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि आज 15 जुलाई 1997 को जिला फतेहाबाद की स्थापना हुई थी। इन 23 वर्षों के दौरान जिला फतेहाबाद में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर 4 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो सराहनीय एवं ऐतिहासिक कदम है। जिले के प्रत्येक गांवों, गलियों, मोहल्लों तथा खाली
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment