कारगिल विजय दिवस हम सब के लिए महत्वपूर्ण दिवस : उपायुक्त डॉ. बांगड़
फतेहाबाद, 26 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कारगिल विजय दिवस की 21वीं सालगिरह के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर जवानों को शत शत नमन करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे देश के लिए एक
उन्होंने बताया कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। इसलिए समस्त भारत में इस दिन को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि हमारा सबसे पहला कर्तव्य है कि हमें
सैनिकों की गरिमा व उनकी छवि को धूमिल नहीं होने देना चाहिए। भारत एक शांतिप्रिय देश है जो कि सदैव हिंसात्मक कार्यवाही से दूर रहता है। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना हमेशा बनी रहनी चाहिए और हमे भारत मां के उन वीर शहीदों को दिल से नमन करना चाहिए, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का आहूति दी।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment