फतेहाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों सहित दो युवकों को दबोचा, दो अवैध हथियार बरामद
फतेहाबाद, 21 जुलाई। अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए टोहाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों
में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 पिस्तोल 315 बोर व 1 रिवालवर 32 बोर बरामद किए है। शहर टोहाना पुलिस ने एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के
दौरान रतिया रोड़ अनाज मण्डी टोहाना से संदीप उर्फ जोनी निवासी डांगरा को शक के आधार पर काबू करके उसकी तलाशी लेने उपरातं उसके कब्जे से 315 बोर की अवैध
टोहाना डीएसपी श्री बीरम सिंह
पिस्तोल बरामद हुई। दुसरे मामले में एसआई राजबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जब टोहाना में दमकौरा रोड, गैस एजेंसी के पास पहुंची तो उसी समय दमकौरा की तरफ से शक के
आधार पर औमप्रकाश उर्फ काला निवासी अमानी को काबू करके उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भी एक रिवालवर 32 बोर बरामद हुआ। उपरोक्त दोनों आरोपी पहले ही आर्म
एक्ट एवं लड़ाई झगड़े के एक मामलें में पुलिस को वांछित थे। पकड़े गये दोनों युवकों के खिलाफ शहर थाना टोहाना में आर्म एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए है। दोनों को आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सलाम खाकी न्यूज चैनल से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment