45.15 ग्राम हेरोइन सहित पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार, हेरोइन के असली सप्लायर को भी किया काबू. दोनों को कोर्ट में पेश कर भेजे जेल
फतेहाबाद, 21 जुलाई। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी नारकोटिक पुलिस
टीम ने लाखों रुपये की हेरोइन सहित एक बाईक सवार सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक संदीप उर्फ दीपू निवासी डांगरा हाल गीता कालोनी
टोहाना के कब्जे से 45.15 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम एएसआई सुरेन्द्रा सिंह के नेतृत्व में
पुलिस टीम टोहाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने डांगरा रोड स्थित किसान विश्राम गृह के नजदीक शक के आधार पर मोटरसाइकिल पर आ रहे उक्त युवक को रोककर
उससे पूछताछ की और तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 45.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मामलें की आगे जांच करते हुए पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि यह हेरोइन मै
शुशील निवासी टोहाना से लेकर आया था। पुलिस ने हेरोइन के असली सप्लायर की तलाश कर उसको भी चण्ढ़ीगड़ रोड़ टोहाना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया गया।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment