Advertisement

घग्गर नदी के पुल पर कोई बाढ़ द्वार नहीं : कार्यकारी अभियंता पवन कुमार वर्मा




घग्गर नदी के पुल पर कोई बाढ़ द्वार नहीं : कार्यकारी अभियंता पवन कुमार वर्मा
-संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
रतिया, 21 जुलाई।
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार वर्मा ने बताया है कि घग्गर नदी रतिया बुढ़लाडा रोड पर कोई भी फ्लड





 गेट नहीं है। बारिश के मद्देनजर संभावित बाढ़ क्षेत्रों का सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। एक समाचार पत्र में घग्गर के फ्लड गेट बंद होने से शहर 




और ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ का खतरा नामक शीर्षक समाचार का खंडन करते हुए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार वर्मा ने बताया कि रतिया बुढ़लाडा रोड पर स्थित घग्गर नदी के पुल पर कोई फ्लड गेट नहीं है।
कार्यकारी अभियंता पवन कुमार वर्मा ने बताया कि प्रकाशित समाचार के मद्देनजर स्थल का निरीक्षण किया गया और पाया 




कि वहां कोई बाढ़ द्वार मौजूद नहीं हैं। नदी घग्गर में पानी निरंतर बह रहा है और कोई रुकावट नहीं है। उन्होंने बताया कि नदी के पुल के ठीक पास एक एबेंडेड पुल है जो बंद है, जिसका वर्तमान समय में कोई भी यूज नहीं है। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बारिश के चलते बाढ़ की संभावना के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है और लगातार निगरानी की जा रही है।

सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment