*शाम होते होते दो केस ओर, आज टोटल मिले पांच कोरोना पॉजिटिव
सिरसा में कोरोना का चक्र नहीं टूट पा रहा है। आए दिन नए मामले सामने आने से लोगों में भयावह की स्थिति उत्पन्न होने लगी है।
आज सुबह जहां तीन कोरोना पॉजिटिव आए थे, वहीं शाम होते होते दो कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है। इस प्रकार आज सिरसा में टोटल पांच केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए है
जिसमें से अग्रसैन कॉलोनी का एक, शाह सतनामपुरा के दो, वाल्मीकि चौक का एक मामला, सैक्टर 19 हुडा का एक मामला है।
No comments:
Post a Comment