लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें विभाग
फतेहाबाद, 25 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि जिला में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए यह आवश्यक है कि संबंधित विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा इस अभियान से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, कार्यकर्ता अपना दायित्व पूर्णरूप से निभाते हुए अपना अपेक्षित सहयोग इस अभियान में दें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की गई थी।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया है। इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों को मास्क भी वितरित किए गए व आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में अब तक 38304 मास्क निशुल्क वितरित किए है। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा 40244 नागरिकों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करवाया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना चलाई जा रही है, जिसमें पहले बच्चे के जन्म पर सरकार द्वारा तीन आसान किश्तों में 5000 रुपये की राशि लाभार्थी को सीधे खाते में दी जाती है। उन्होंने बताया कि
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment