सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
फतेहाबाद, 25 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण, भारत सरकार की ओर से सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 के लिए आगामी 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के
उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के तहत विजेता संस्था को प्रमाण पत्र सहित 51 लाख रुपये व विजेता व्यक्ति को प्रमाण पत्र सहित 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। इस पुरस्कार के लिए पात्रता निर्धारित की गई हैं, जिसके तहत केवल भारतीय नागरिक, भारतीय संस्थान, बिना भेद-भाव काम करने वाले वॉलिंटियर, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ), कॉर्पोरेट संस्थाएं, रिसर्च संस्थान और कोई भी व्यक्ति जो
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment