Advertisement

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित





सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
फतेहाबाद, 25 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण, भारत सरकार की ओर से सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 के लिए आगामी 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के 




लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार की स्थापना की है। उपायुक्त ने बताया कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति व संस्थाएं आगामी 31 अगस्त तक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीएमएडब्ल्यूएआरडीएस डॉट एनडीएमए डॉट जीओवी डॉट आइएन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  




उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के तहत विजेता संस्था को प्रमाण पत्र सहित 51 लाख रुपये व विजेता व्यक्ति को प्रमाण पत्र सहित 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। इस पुरस्कार के लिए पात्रता निर्धारित की गई हैं, जिसके तहत केवल भारतीय नागरिक, भारतीय संस्थान, बिना भेद-भाव काम करने वाले वॉलिंटियर, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ), कॉर्पोरेट संस्थाएं, रिसर्च संस्थान और कोई भी व्यक्ति जो 




डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए कार्य कर रहे हैं, वे सभी इन पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डॉ. बांगड़ ने यह भी बताया कि विभिन्न आपदाएं हमारे जीवन, आजीविका और संपत्ति को प्रभावित करती हैं। आपदाओं से राष्ट्र भर में करुणा और निस्वार्थ सेवा की भावना जागृत होती है। आपदा के बाद हमारे समाज के विभिन्न वर्ग एक साथ आते हैं और आपदाओं से प्रभावित लोगों की पीड़ा को कम करने की दिशा में काम करते हैं। ऐसे व्यक्तियों और संगठनों के प्रयासों को पहचानने की आवश्यकता है।

सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment