Advertisement

आयुष विभाग ने अब तक 88 कंटेनमेंट जोन में 5919 इम्यून बूस्टिंग किट वितरित की




आयुष विभाग ने अब तक 88 कंटेनमेंट जोन में 5919 इम्यून बूस्टिंग किट वितरित की
फतेहाबाद, 25 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा निर्देशानुसार जिला में आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया के मार्गदर्शन में कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने



 के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा जिला में अब तक 88 कंटेनमेंट जोन में 5919 इम्यून बूस्टिंग किट (जिसमें गुडुची घनवटी/संशमनी वटी व आयुष क्वाथ) बांटी जा चुकी है। इस कार्य में विभाग के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सा 



अधिकारी व डिस्पैन्सर तत्परता से लगे हुए है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आने वाले समय में जैसे ही नए कंटेनमेंट जोन बनाएं जाएंगे, वहां भी आयुष विभाग इम्यून बूस्टिंग किट वितरित करना जारी रखेगा।
उल्लेखनीय है कि आयुष विभाग ने लॉकडाउन के दौरान जिले में कार्य कर रहे कोविड वॉरियर्स यानि सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी व हैल्थ से जुड़े कर्मचारियों को भी इम्यून बूस्टिंग 




किट वितरित की गई थी। इसके अतिरिक्त गांव-गांव में प्रचार माध्यम द्वारा भी कोविड-19 के बारे में सामान्य व आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी बारे प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिन गांवों में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय है वहां बुजुर्गों एवं ऐसी बीमारियों से ग्रस्त लोग जिनमें कोविड-19 के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधियां वितरित करने की योजना है।

सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment