Advertisement

रतिया क्षेत्र के गांव नकटा, अलीपुर बरोटा तथा वार्ड 10 और 16 कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त





रतिया क्षेत्र के गांव नकटा, अलीपुर बरोटा तथा वार्ड 10 और 16 कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त
रतिया, 21 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आने पर रतिया क्षेत्र के वार्ड 10, वार्ड 16, गांव नकटा तथा अलीपुर बरोटा को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ लगते क्षेत्र को भी बफरजोन मुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि रतिया क्षेत्र के




 वार्ड 10, वार्ड 16, गांव नकटा व अलीपुर बरोटा में पॉजिटिव मामले सामने आने पर प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया था, स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार निर्धारित अवधि पूरी होने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। इस क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है।





उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि उक्त क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी। स्वास्थ्य विभाग की इस टीम में मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम को शामिल किया गया है और यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि 




मरीजों का इलाज करेगी। डॉ. बांगड़ ने नागरिकों से अपील की है कि जिस प्रकार से निर्धारित 28 दिन की अवधि में उन्होंने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। नागरिक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।    


सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट   

No comments:

Post a Comment