
नशीली गोलियां के असली सप्लायर पर दी दबिश, पकड़ी 180 प्रतिबंधित नशीली गोलियां,
गुरुग्राम में होमगार्ड की ड्यूटी से चल रहा था गैरहाजिर, पकड़ा गया आरोपी, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल,
फतेहाबाद, 01जुलाई। फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों पर कार्यवाही कर नशे की सप्लाई चैन को तोड़ते हुए नशीली गोलियां के असली सप्लायर को काबू कर
उसके कब्जे से 180 प्रतिबंधित नशीली गोलियां भी बरामद की है। गिरफ्तार किए व्यक्ति ने अपनी पहचान रतिया के सुखदीप उर्फ सोनू के रुप मे बताई है। बिते दिन पुलिस द्वारा पकड़े गए नंगल निवासी दीपू कुमार को इसी व्यक्ति ने
नशीली गोलियों की सप्लाई की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर रतिया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम ने गस्त के दौरान गांव भूंदड़वास के पास शक के आधार पर उक्त युवक को
पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 18 पत्ते नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गुडगांव में होमगार्ड की नौकरी करता है और वह पिछली 8 मई से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा है।
आरोपी नशा करता है। बिते दिन पुलिस द्वारा 500 नशीली गोलियां सहित पकड़े गए दीपू कुमार निवासी नंगल को उसने ही नशीली गोलियां सप्लाई की
थी और वह भी पंजाब के रास्ते से आने वाले लोगों को यह गोलियां बेचने जा रहा था। आरोपी को आज पुलिस ने कोर्ट मे पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
.........
No comments:
Post a Comment