108 लीटर लाहन सहित महमड़ा के एक व्यक्ति को किया काबू, भट्टी का समान भी किया जब्त
फतेहाबाद, 24 जूलाई। थाना सदर रतिया पुलिस ने गस्त के दौरान महमड़ा के एक व्यकित को 108 लीटर लाहन सहित
गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शराब निकालने में प्रयुक्त समान को भी जब्त किया है। पकड़े गये आरोपी लाहन से शराब निकालने की फिराक में था। पुलिस ने
गस्त के दौरान सुचना मिली की बलजिन्द्र नामक व्यक्ति ने अवैध शराब निकालने के लिए अपने पास लाहन रखे हुए है। पुलिस ने तुरतं कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर महमड़ा एरिया से
;लाहन सहित उक्त व्यक्ति को काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment