
5000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
फतेहाबाद, 24 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी
करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत की सदर रतिया पुलिस ने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 5 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार करने में
सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम कुलदीप सिंह निवासी गांव पालसर बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। आरोपी को आज माननीय
अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि नागपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शादी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त के दौरान सरदुलगढ रोड़ तामसपुरा मोड़ पर मौजुद थी।
..
उसी दौरान रतिया की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने शक के आधार पर रुकवाया जिसने अपने बाइक की टंकी पर एक पॉलीथीन रखे हुए था। पुलिस ने टंकी पर ऱखे पॉलीथीन को चैक किया तो उसमे 5 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment