सीआईए कालांवाली द्वारा नशीले कैप्सूल सहित एक युवक काबू ।
गिरफ्तार ।
सिरसा
ज़िला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए कालांवाली इंचार्ज प्रेम कुमार की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गाँव फ़रमाई से एक युवक के कब्जा से 200 नशीले कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ़ कोटी पुत्र जगतार सिंह वासी ढाणी जगतार सिंह फ़रमाई के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है ।
सीआईए कालांवाली इंचार्ज ASI प्रेम कुमार की एक टीम ASI सोमित कुमार के नेतृत्व में गस्त के दौरान फ़रमाई से सिंकंदरपुर रोड पर जा रहे थे कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में काले रंग का मोमी लिफ़ाफ़ा लिये आता दिखायी दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर घबराकर मुड़ने लगा तो शक के बिनाह पर सीआईए की टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया ।
आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जा से 200 tramadol के नशीले कप्सूल बरामद हुए ।जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 27/06/2020 धारा 22/61/85 NDPS एक्ट थाना सदर सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment