ललितपुर न्यूज:- एसपीएस चैरिटेबल ट्रस्ट की निशुल्क ऑनलाइन प्रतियोगिता में तालबेहट की भाविता जैन प्रथम।
झांसी की आस्था-अनन्या द्वितीय एवं खिमलाशा की आयुषी रावत तृतीय रहीं।
अशोक नगर की अदिति शर्मा ने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।
ललितपुर। लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए एसपीएस चैरिटेबल ट्रस्ट ने 4 से 18 वर्ष के विशिष्ट बच्चों की प्रतिभा को पहचानने के उद्देश्य से निःशुल्क ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 20 जून तक बुंदेलखंड के बच्चों ने डांस या रॉल प्ले एक्टिविटी को व्हाट्सप्प कर प्रतिभाग किया, जिसे ट्रस्ट के द्वारा फेसबुक पेज पर शेयर किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया निःशुल्क ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अधिकतम लाइक एवं शेयर प्राप्त करने के आधार पर विजेता बच्चों का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें तालबेहट की भाविता जैन प्रथम, झाँसी की आस्था-अनन्या साहू द्वितीय, खिमलासा की आयुषी रावत तृतीय एवं उत्कृष्ट और शानदार प्रदर्शन करने के लिए अदिति शर्मा अशोक नगर, अंशिका जैन ललितपुर, अनोखी जैन सागर के अतिरिक्त ललितपुर की गार्गी साहू, वैदेही वर्मा, मिमांशा साहू, रुद्रिका सरावगी, दिव्यांशी शर्मा, समृद्धि बडोनिया एवं पन्ना के विशाल दीक्षित को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। ट्रस्ट के महामंत्री रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि उक्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि ऑनलाइन माध्यम से अभिभावक के खाते में भेजी जायेगी, साथ ही संस्था ने प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से लॉकडाउन में प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने का सुअवसर मिला। प्रतियोगिता को सफल बनाने में ट्रस्ट के महामंत्री रविंद्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र साहू, ई. पुनीत पांडेय, सौरभ गोस्वामी, पवन पांडेय, मयंक साहू आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो

No comments:
Post a Comment