Advertisement

गाजीपुर लखनऊ न्यूज:- विजय मिश्र पूर्व मंत्री के 50वें जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

गाजीपुर लखनऊ न्यूज:- विजय मिश्र पूर्व मंत्री के 50वें जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 

                 आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
गाजीपुर/






लखनऊ:
कोरोना की रोकथाम के लिए देश व्यापी लॉक डाउन के समय जिस अद्वितीय प्रबंधन क्षमता और समर्पण से ज़रूरतमंद लोगो के लिए रसोई का संचालन किया उससे भावविभूत होकर  ग़ाज़ीपुरवासियों ने अपने इस प्रिय बेटे बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र के 50वें जन्मदिन के अवसर पर आज अपराह्न 12:00 बजे स्थानीय नगर के पीरनगर बन्धवा स्थित सभागार में केक काटकर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं श्री मिश्र के शुभचिंतकों ने  एक दूसरे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए आपस में सबका मुँह मीठा कराकर उमंग व उल्लास के बीच अपनी खुशी का इजहार किया वहीं इस अवसर पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कियें गयें जिसके तहत प्रातः नगर के सिध्दपीठ बौडहिया आश्रम पर वृक्षारोपण किया वही छात्रों ने टैक्सी स्टैण्ड (विशेश्वरगंज)के समीप मलीन बस्ती में लंच पैकेट ,दूध,फल व बिस्किट का वितरण किया तो वही पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्र संघ पदाधिकारीयों ने छात्र संघ भवन पर केक काटकर अपने नेता का जन्मदिन मनाया तो वहीं  महादेवा मंदिर मे छात्रों ने अपने नेता के दीघार्यु के लिए हवन पूजन किया, अंत में जनपद,प्रदेश एवं देशवासियों के साथ-साथ अपने लोकप्रिय नेता के सामाजिक एवं राजनीतिक सफलता सहित उनके जीवन में सुख-समृद्धि-आरोग्य तथा दीघार्यु की कामना के साथ सायंकाल संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री मिश्र की लोकप्रियता की यह केवल बानगी मात्र ही है कि उनके छोटे बड़े सभी कार्यक्रमों में समाज के सभी धर्मों,वर्गों,जातियों एवं दलों के लोग बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामप्रकाश उर्फ गुड्डू,जिला महासचिव बुझारत राजभर,सुबाष चौहान, सिपाही रामगौड,पुर्नवासी पाल,प्रमोद राम, दिवाकर राम, केशव मिश्र,किशोर यादव,जावेद खान,पप्पू प्रजापति, आकाश तिवारी, गोपाल जी वर्मा,संदीप श्रीवास्तव, सुरेंद्र राम, तौकिर खां,जनक लाल, रामप्रकाश दरोगा, नंदलाल बिन्द, जयशंकर बिन्द, वशिष्ठ यादव, कमाल मंसूरी,प्रवीण पाण्डेय, राकेश मंसूरी,भरत कुमार,राम मूरत मास्टर,अश्वनी कुमार, आदित्य कुशवाहा, मनोज पाण्डेय,अन्नू पाण्डेय, विरेन्द्र सिंह, रजनीश मिश्रा, मुकेश चौधरी,ओमप्रकाश राम, अनुज कुमार भारती, उजाला जायसवाल,प्रवीण विश्वकर्मा, अभिषेक पाण्डेय, सतीश पटेल, आशीष यादव, मनीष चौधरी, अभिषेक तिवारी, कमलेश वर्मा, बबलू यादव,पप्पू कुमार,परवेज, राजकुमार, दीपक कुमार,राकी, आकाश तिवारी,दीपक उपाध्याय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment