ललितपुर:
अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल  स्थापना के गौरव पूर्ण 2 बर्ष पूर्ण होने पर कस्बा मडावरा मे जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल ललितपुर एबं तहसील प्रभारी मडावरा पं रामजी तिवारी के नेतृत्व मे भव्यता के साथ स्थापना दिवस श्री शाला जी मंदिर परिषद मै मनाया गया जिसमे तहसील अध्यक्ष पं धर्मेंद्र तिवारी , तहसील महासचिव पत्रकार इंद्रपाल सिंह, तहसील उपाध्यक्ष प्रियंक खरे,  ब्लाक उपाध्यक्ष विनोद जैन डोलू बजाज, नगर मंत्री सागर राजपूत, आदि ने श्री शाला जी मंदिर पर ध्वजारोहण किया एबं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष के साथ स्थापना दिवस मनाया अंत में जिला मंत्री एबं तहसील प्रभारी पं रामजी तिवारी ने संचालन  एबं तहसील महासचिव पत्रकार इंद्रपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
 

No comments:
Post a Comment