🚨 सस्पेंस और सख़्ती से भरी रात — पुलिस की गश्त बनी सुर्ख़ी!
झिंझाना/कैराना।
कहते हैं — "जब कानून जागता है, तो शरारतें थम जाती हैं।"
ऐसा ही वाक़या बीती रात दभेड़ी खुर्द चौकी क्षेत्र में देखने को मिला,
जहां नव नियुक्त चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र त्यागी ने कार्यभार संभालते ही अपना जलवा दिखा दिया।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने बिना देर किए युवक को रोक लिया।
बुलेट को तत्काल सीज कर लिया गया और मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालक पर ₹16,000 का भारी जुर्माना ठोका गया।
पुलिस की सख्त कार्यवाही के बाद युवक की सारी हेकड़ी उतर गई —
वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुआ पुलिस टीम से रहम की भीख मांगता दिखा।
🗣️ चौकी प्रभारी बोले:
“रात के समय बुलेट से पटाखे छुड़ाकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा था।
वाहन सीज कर जुर्माना लगाया गया है। क्षेत्र की शांति भंग करने वालों पर इसी तरह की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।”
👮♂️ कठोर मिजाज, निष्पक्ष छवि:
एसआई जितेंद्र त्यागी अपने सख्त मिजाज और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए पहले से ही पहचाने जाते हैं।
इससे पहले वे कण्डेला औद्योगिक क्षेत्र, अहमदगढ़, और बिड़ौली चौकी के प्रभारी रह चुके हैं, जहां उनकी सख्ती की चर्चाएं आम रहीं।
🧭 संदेश साफ़ है:
"खुराफात करने वालों के लिए रात लंबी नहीं, बल्कि कानून की पकड़ गहरी है!"
💬 समाज के नाम एक पंक्ति:
“सैंकड़ो अक्लमंद मिलते हैं, काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है, तब पुलिस के अलावा सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…”
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
झिंझाना (शामली), उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #PoliceAction #JitendraTyagi #ShamliNews #ZameerAlam #PoliceReport #BulletSeized #UttarPradeshPolice #LawAndOrder #CrimeNews
No comments:
Post a Comment