जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल खारा खेड़ी में कक्षा 9वीं में दाखिले का परिणाम घोषित
फतेहाबाद, 24 जून।
जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में दाखिले (लेटरल एंट्री) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जेएनवी खारा खेड़ी में 9वीं कक्षा के लिए 10
फतेहाबाद, 24 जून।
जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में दाखिले (लेटरल एंट्री) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जेएनवी खारा खेड़ी में 9वीं कक्षा के लिए 10
विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें 8 लड़कियां व 2 लडक़े शामिल है। उपायुक्त ने कक्षा 9वीं में चयनित हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि कक्षा
कक्षा 9वीं में चयनित विद्यार्थी:-
.
जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए जारी की गई सूची में रिशितांश (रजिस्ट्रेशन नंबर 07190059), रूचिका (07190111), दीया (07191108), अंजू (07190773), प्रिया (07190371), गौतम (07190741), आरजू (07190626) खुशी (07190672), सिमरनजीत कौर (07190710) तथा नेहा रानी (0719563) का चयन हुआ है।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.............
..
..


No comments:
Post a Comment