Advertisement

मलेशिया में यूथ एनजीओ लीडर वर्कशाप के लिए आवेदन आमंत्रित



मलेशिया में यूथ एनजीओ लीडर वर्कशाप के लिए आवेदन आमंत्रित
फतेहाबाद, 24 जून।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह बेरवाल ने बताया कि मलेशिया के शहर कुआलालामपुर में 21 से 26 सितंबर तक मलेशियन टेक्निकल कोरपोरेशन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जूनियर से मिडिल लेवल के अधिकारी भाग ले सकते हंै। मलेशियन टेक्निकल कोरपोरेशन कार्यशाला के लिए प्रत्येक जिला से एक यूथ एनजीओ लीडर का नाम चयन कर मुख्यालय भेजा जाएगा। अंतिम स्तर पर प्रतिभागी का चयन मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।




डीएसओ ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी अपने आवेदन पत्र व संबंधित दस्तावेज सहित 6 जुलाई 2020 तक भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम स्थित विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते हंै। उन्होंने बताया कि मलेशियन टेक्निकल कोरपोरेशन कार्यशाला में भाग लेने के लिए एक एनजीओ लीडर को पूर्णरूप से सोशल मीडिया कम्पेन चलाने की पृष्टभूमि व वांछित अनुभव होना 



चाहिए। युवा के पास वैद्य पासपोर्ट तथा शारीरिक तौर पर स्वस्थ हो। युवा जिस संस्था से संबंधित हो वह पंजीकृत होनी चाहिए। युवा की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। डीएसओ ने बताया कि इसके बाद किसी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। नामांकन पर विचार विभागीय गाइडलाइन 




के अनुसार किया जाएगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी एवं फार्म प्राप्त करने के लिए जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी से किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

ब्युरो चीफ़
ँ उजागर सिंह की रिपोर्ट 

........

No comments:

Post a Comment