Advertisement

उपायुक्त ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना



उपायुक्त ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहाबाद, 25 जून।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी का यह जागरूकता वाहन 25 व 26, 29, 30 जून व 1 जुलाई तक जिला के 




विभिन्न गांवों में मुनियादी कर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव बारे जागरूक करेगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी का यह जागरूकता वाहन 25 जून को गांव धांगड़, बड़ोपल, खारा खेड़ी, चिंदड़, भाणा भोडिया, धारनियां, सालमखेड़ा, ढाणी मिया खां, बीघड़, मताना गांवों में मुनियादी कर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव बारे जागरूक करेगा।



डॉ. बांगड़ ने बताया कि जागरूकता वाहन 26 जून को गांव भोडिया खेड़ा, ढांड, बनावाली, किरढ़ान, सुलीखेड़ा, चुली बागडिय़ान, खाबड़ा कलां, गदली, रामसरा, जांडवाला बागड़, ढाबी खुर्द, दैयड़, ठुईयां, ढाबी कलां, भट्टू कलां, ढिंगसरा, सिरढान, बनगांव व भोडिया खेड़ा, 29 जून को बनमंदोरी, पीलीमंदोरी, शक्करमंदोरी, मेहूवाला, मानावाली, बोदीवाली, कुकड़ावाली, खैराती खेड़ा, 

गिल्लाखेड़ा, दरियापुर, 30 जून को फतेहाबाद, खान मोहम्मद, ढाणी ठोबा, मल्हड़, नूरकीअहली, ढाणी ढाका, ढाणी छतरियां, दौलतपुर, अकांवाली तथा एक जुलाई को गांव बरसीन, झलनियां, एमपी रोही, काजलहेड़ी, जांडली कलां 



व खुर्द, कुम्हारिया, भूथन कलां व खुर्द, भिरड़ाना, माजरा तथा ढाणी बिकानेरी में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव बारे जागरूक करेगा।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, सीटीएम अनुभव मेहता, एसडीएम संजय बिश्नोई, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश कुमार झाझड़ा, सहायक सचिव रामजी लाल आदि मौजूद रहे !

ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

.....



.



No comments:

Post a Comment