Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी की कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित




जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी की कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित
फतेहाबाद, 25 जून।
जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि विद्यालय खारा खेड़ी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 6 में 80 विद्यार्थियों के दाखिले के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी या उनके अभिभावक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर दिए गए लिंक http://cbseit.in/cbse/web/nvsresult/Result.aspx के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।



कक्षा 6वीं में चयनित विद्यार्थी (रोल नंबर):-
रिहान कुमार (के1498720), अंशिका (एम1499125), भूमि (एम1499202), सौरभ सिंह (आई1499964), तमन्ना (एम1500120), चित्रा (एम1500510), मानस (ए1500931), रीना रानी (ओ1503478), गौतम (के1498321), प्रदीप कुमार (के1499653), अरूण चौहान (सी1500433), नीरज कुमार (के1501098), विश्वास (के1503854), मनप्रीत (के1504350), दक्ष (जे1498269), भूपेंन्द्र (जे1500492), मनजीत (जे1500960), पारूल (एन1501187), विनय (जे1501918), खुशी 



(एच1500821), खुशी (एम1498429), लोकेश रानी (एम1498468), नवीना (एम1498550), अनीषा (ओ1499074), जयेश (जे1499333), पायल (ओ1499680), रंजू (एम1499807), अंकुश कुमार (जे1500376), अंशिका (एन1500391), जयदेव (जे1500689), पवन कुमार (आई1501213), सागरिका (एम1501510), विजेन्द्र (के1501904), दिलजीत (के1502042), अक्षय (आई1502418), अमनदीप कौर (ओ1502431), परनीत कौर (ओ1503284), पायल (एन1503306), अनुराग (आई1503978), हनुअंश (आई1504106), नीतिन (आई1504451), हनु (के1498332), करिश्मा (ओ1498415), सुखप्रीत (ओ1498887), विनित घुघ्रवाल (के1498957), नीरज (ओ1499587), सावन (के1499969), मोहित (के1501010), सोनू (ओ1501728), अजय कुमार (के1501978), अनमोल (के1502000), पंकज मुदाई 




(के1502224), संजना (ओ1502294), तरसेम (के1502354), अर्शनूर सिंह (के1502521), लक्ष्मी देवी (ओ1503084), रेखा रानी (ओ01503489), सागर सिंह (के1503530), सिमरन रानी (ओ1503678), आशु (एन1498134), कोमल (1498440), सोनू (जे1498874), आयुष (जे1499188), कंचन (एन1499363), कपिल (जे1499369), कोमलप्रीत कौर (एन1499422), मनीष (जे1499473), नीतिन (जे1499630), रमन (जे1499802), रवि (जे1499812), विमल (जे1500182), योगेश (जे1500201), मन्नत (एन1500967), सिमरन (एन1501683), तनुज (जे1501852), पायल (पी1498607), सोनिया (ओ1498873), सोनू (पी1498875), सुनैना (ओ1500086), खुशप्रीत (के1502985) का चयन हुआ है।


ब्युरो चीफ़ 
उजागरसिंह की रिपोर्ट  
.
......

No comments:

Post a Comment