Advertisement

डीसी ने किया मार्किट कमेटी व नगर परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण -अटल किसान मजदूर कैंटीन पर भी पहुंचे डीसी, खाने की जांची गुणवता





डीसी ने किया मार्किट कमेटी व नगर परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण
-अटल किसान मजदूर कैंटीन पर भी पहुंचे डीसी, खाने की जांची गुणवता
फतेहाबाद, 24 जून।
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को अनाज मंडी स्थित अटल किसान मजदूर कैंटीन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने कैंटीन में खाना खा रहे मजदूरों व दूसरे लोगों से भी बातचीत की और खाने की गुणवता आदि बारे उनसे पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने काउंटर से टोकन लेने की प्रक्रिया बारे भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने रसोई घर का निरीक्षण किया और वहां पर खाना बनाने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। उपायुक्त ने भोजन 




की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। उपायुक्त ने मार्किट कमेटी कार्यालय तथा अनाज मंडी का भी दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डॉ बांगड़ ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि वे कैंटीन में मजदूरों व अन्य  लोगों को खाना  देने के लिए पते वाली थालियों का प्रयोग करें, ताकि दूसरे लोगों को भी रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि खाना देने में पतों की थालियों का प्रयोग करने से हाईजिन बनी रहती है। उपायुक्त ने कहा किए ऐसे स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित भी करें, जो पते से थालियों का निर्माण कर सकते हैं। एनआरएलएम के अधिकारी उन थालियों की इस कैंटीन के साथ-साथ अन्य स्थानों पर मार्किटिंग कर बाजार उपलब्ध करवाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने कैंटीन में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली आपूर्ति बारे भी जानकारी प्राप्त की और कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बर्तन धोने इत्यादि कार्यों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें और तयमानकों अनुसार ही मजदूरों व अन्य लोगों को कैंटीन में खाना उपलब्ध करवाएं।




उपायुक्त ने नगर परिषद कार्यालय का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में अतिक्रमण न होने दें और समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अतिक्रमण न करने बारे जागरूक करें। उपायुक्त ने कहा कि अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिग्स को हटाया जाए, ताकि शहर की सुंदरता बरकरार रहें। इसके अलावा नगर परिषद जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शहर में स्ट्रीट लाईटों, सार्वजनिक शौचालयों इत्यादि सुविधाओं को दुरूस्त रखें। उपायुक्त ने नप अधिकारियों से कहा कि कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम सुचारू रहें। ऐसे वाहनों का जरूरी मुनादी के लिए भी प्रयोग किया जाए।




उपायुक्त ने नगर परिषद के तहत कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सभी क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के कार्य की रिपोर्ट भी ली और इसमें टैंडर प्रक्रिया की जानकारी हासिल की। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वे स्ट्रीट लाईट सुचारू रखें। शहर का ऐसा कोई स्थान या क्षेत्र बिना स्ट्रीट लाईट के वंचित न रह पाएं। उपायुक्त ने हाउस टैक्स व दूसरी अदायगी की वसूली को भी जारी रखें। नगर परिषद क्षेत्र में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उनमें




 पूर्ण गुणवत्ता रखी जाएं और भविष्य में शुरू होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें। इस अवसर पर एसडीएम संजय बिश्नोई, नप अध्यक्ष दर्शन नागपाल, मार्किट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा, नप ईओ जितेन्द्र कुमार, एमई अमित बेरवाल, एक्सईएन अमित कौशिक, मार्किट कमेटी एसडीओ राजेश माचरा, डीपीएम रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।

ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 
.......




No comments:

Post a Comment