Advertisement

कोरोना संक्रमित को सुखद अहसास दिलाते हुए जल्द स्वस्थ होने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित





कोरोना संक्रमित को सुखद अहसास दिलाते हुए जल्द स्वस्थ होने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित
फतेहाबाद, 24 जून।
कोरोना संक्रमित मरीजों को सुखद एहसास दिलाने और उन्हें मोटिवेट रखने के लिए जिला प्रशासन ने अलग पहल की है। अग्रवाल धर्मशाला में उपचाराधीन 12 कोरोना मरीजों की जिला प्रशासन ने हौंसला अफजाई की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।




तहसीलदार विजय कुमार व उनकी टीम ने कोरोना संक्रमित मरीजों को फल वितरित किए और मरीजों से केक भी कटवाया। तहसीलदार विजय कुमार ने मरीजों का हौंसला अफजाई की और कहा कि वे बिल्कुल न घबराएं और जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे। तहसीलदार ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक नई 


तरीके की शुरूआत करते की है। मरीजों को यह न लगे कि वे बीमार है। उन्हें मानसिक रूप से मजबूती देने के लिए टीम समय-समय पर विशेष गतिविधियां कर रही है। मरीजों को कोविड केयर सैंटर में घर जैसा माहौल महसूस हो, इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्था भी की है तथा अधिकारी व कर्मचारी निरंतर उनसे स्वास्थ्य विभाग की दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उनसे बेहतर संपर्क रखे हुए है।

ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

.............



No comments:

Post a Comment