टोहाना पुलिस ने तीन लोगों पर कार्यवाही कर साढ़े 14 बोतल अवैध शराब व 50 लिटर लाहन किया बरामद,
फतेहाबा, 24 जून। सदर टोहाना पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों से अवैध शराब
अधिनियम के तहत मामलें दर्ज कर कार्यवाही की है। पुलिस ने गस्त के दौरान भीमेवाला गांव से दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से साढ़े 4 बोतल अवैध
शराब व 50 लिटर लाहन बरामद किया है। दुसरे मामलें में जमालपुर शेखां के एक व्यक्ति को पुलिस ने रेलवे रोड़ जमालपुर शेखां से 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......



No comments:
Post a Comment