फतेहाबाद पुलिस ने 500 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
आरोपी को कोर्ट मे पेश कर भेजा जेल, असली सप्लायर की तलाश कर किया जाएगा गिरफ्तार
फतेहाबाद, 30 जून। थाना सदर रतिया पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए गस्त व नाकाबंदी को दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जॆे
से 500 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। पकड़े गये आरोपी की पहचान दीपु कुमार निवासी गांव नगंल के रुप मे हुई है। आरोपी के खिलाफ सदर रतिया में
मामला दर्ज कर उसे कोर्ट मे पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। एएसआई प्रवीन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ दौराने गस्त व
नाकाबंदी नहर पुल नजदीक गांव नगंल मौजूद थे। उसी दौरान नगंल की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने शक के आधार पर काबू कर लिया। पुलिस ने दीपु उक्त के हाथ मे लिए लिफाफे को चैक किया तो उसमें 500 ट्रामाडोल नशीली
गोलियां बरामद हुई। गोलियों के असली सप्लायर का पता लगाकर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।





No comments:
Post a Comment