
पुुुलिस अधीक्षक राजेश कुमार
फतेहाबाद पुलिस ने पिछले 6 माह में 162 मामलें दर्ज कर 286 लोगों को किया गिरफ्तार, कोरड़ों रुपये का नशा बरामद ,5 किलो 759 ग्राम हेरोइऩ, 13 किलो 185 ग्राम अफीम, 514 किलो 690 ग्राम चुरा पोस्त, 18 किलो 427 ग्राम गांजा, 53345 नशीलीं गोलियां व कैप्सूल, 82 शिरप नशीली दवाईयां व 225 अफीम के पौधे
फतेहाबाद पुलिस अपराध व नशा तस्करी को रोकने के लिए प्रयासरत, स्पलाई चैन के तोड़ने के लिए बड़े तस्करों पर निरंतर की जा रही है कार्यवाही
फतेहाबाद, 30 जून। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पिछले 6 माह में भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। वही जिला पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से लोगों को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों
बारे भी जागरूक किया जा रहा है। फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों की स्पलाई चैन के तोड़ने के लिए बड़े तस्करों पर निरंतर कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने इस अवधि को दौरान 162 अभियोग दर्ज कर 286 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने 5 किलो 759 ग्राम हेरोइऩ, 13 किलो
185 ग्राम अफीम, 514 किलो 690 ग्राम चुरा पोस्त, 18 किलो 427 ग्राम गांजा, 53345 नशीलीं गोलियां व कैप्सूल, 82 शिरप नशीली दवाईयां व 225 अफीम के पौधे बरामद कि है। फतेहाबाद पुलिस ने आमजन से आह्वान किया है कि जिला फतेहाबाद को पूरी तरह नशा मुक्त व अपराध
मुक्त समाज देने के लिए सामाजिक संस्थाएं व आमजन और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला पुलिस अपराध व नशा तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। नशामुक्ति में जितनी भूमिका पुलिस की है
उतनी ही भूमिका आमजन की। नशामुक्त समाज की कामना अकेले पुलिस से सम्भव नहीं है बल्कि इसमें आमजन का सहयोग भी अतिआवश्यक है।
जिला फतेहाबाद के लोगों ने नि:संदेह बहुत बड़ा सहयोग किया जिस कारण पुलिस को इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment