Advertisement

ललितपुर न्यूज : मंडावरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धोरी सागर के राशन डीलर पर घटतौली का आरोप

कोटेदार की द्वारा की जा रही घटतौली





मड़ावरा (ललितपुर) उ०प्र० 4 अप्रैल 2020




सम्पूर्ण विश्व में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्पूर्ण भारत को 25 मार्च से 14 अप्रैल तक(21 दिन) के लिए लॉक डाउन किया था।


इन दिनों शासन ने गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों को खाने की व्यवस्था स्थानीय राशन की दुकान पर की जहां से प्रत्येक जॉब कार्डधारक को 35 किलो अनाज निशुल्क देने का प्रावधान किया है जिससे कोई भी गरीब दिहाड़ी मजदूर भूखा न रह पाये, लेकिन कोटेदार इसका उल्टा करने में लगे है,जनपद के विकास खंड मड़ावरा की ग्राम पंचायत धौरीसागर में स्तिथ राशन की दुकान के संचालक गुलाब रैकवार द्वारा सहरिया आदिवासियों को जॉब कार्ड पर 35 किलो अनाज तौल बताकर 28 किलो अनाज दे रहा 


         ग्राम के मजरा सकरा निवासी धनसू पुत्र मोती सहरिया ने बताया कि में आज धौरीसागर में राशन की दुकान पर गया तो मेरी जॉब कार्ड पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के हिसाब से मुझे 35 किलो अनाज निशुल्क दिया जिसको हमने द्वारा तौल कराया तो 28 किलो है, जब हमने कम होनी की बात कही तो हमे डांट कर भगा दिया है, साथ ही हमारे गॉव के प्रत्येक जॉब कार्डधारक को 35 किलो की जगह 27-28 किलो अनाज दिया जा रहा है।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से इन्द्रपाल सिंह के साथ जयकुमार राय की रिपोर्ट

1 comment: