Advertisement

ललितपुर न्यूज : करमरा मे फुका हुआ विद्युत ट्रांस्फार्मर न बदलने से रोष

करमरा वासियों ने विद्युत  ट्रांसफर रखवाए जाने की प्रशासन से उठाई मांग


कई दिनों से छाया ग्रामीणों में अंधेरा, विभागीय अधिकारियों को करा चुके अवगत


ललितपुर‌ ( उ०प्र०) 4 अप्रैल 2020

जनपद के विकासखण्ड बिरधा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत करमरा में विधुत ट्रांसफर खराब होने से कई दिनों  से गाँव में अन्धेरा पसरा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीण  विधुत विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं, परंतु विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उदासीनता से ग्राम करमरा के लोगों को अंधेरे का शिकार होना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि ग्रामीण इलाकों में  बड़े पैमाने पर मच्छर पनप रहा है और  देश में फैली कैरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर लाकडाऊन चल रहा है 


और सम्पूर्ण भारत बन्द हैं, जिसको  लेकर  देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं सूबे के मुखिया  योगी आदित्यनाथ के निर्देश है कि किसी भी व्यक्तियो को  बिजली पानी और भोजन आदि कि समस्या नही हो, लेकिन ग्राम करमरा में कई दिनों से विधुत  ट्रान्सफार्मर खराब पड़ा हुआ है, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने आज तक ग्रामीणों की परेशानी की सुध नहीं ली, इस संबंध में ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारियों से आग्रह किया है कि समय रहते खराब पड़े हुए विधुत ट्रांसफर को हटाकर  नए विधुत ट्रांसफर रखवाए जाने की मांग उठाई है। जिससे बस्ती वालों को अंधेरे से मुक्त किया जा सके। इस मौके पर मुकेश कुमार लोधी एड करमरा, सामाजिक कार्यकर्ता 


शशिकान्त सिंह लोधी एड करमरा, केशमन सिंह लोधी एड करमरा, मुकेश कुमार श्रीवास एड करमरा, मनोज कुमार लोधी शिक्षक, छत्रपाल सिंह लोधी, गजेन्द्र सिंह लोधी, गिन्नीराजा, दयाराम प्रजापति, प्रेमनारायण विश्वकर्मा करमरा, दामोदर अहिरवार आदि ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर रखवाए जाने की मांग की है।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment