संविदा कर्मी की मनमानी से कस्बा मड़ावरा की बिजली व्यबस्था चरमराई
निर्धारित रोस्टर अनुसार नहीं हो रही बिजली सप्लाई
सुबिधा शुल्क के एवज में संविदाकर्मी द्वारा वितरित किये जा रहे अबैध कनैक्शन, धारकों को बेवजह किया जा रहा परेशान
ललितपुर:
जनपद की तहसील मड़ावरा में स्तिथ विद्युत उपखण्ड से कस्बा परिक्षेत्र को संचालित होने बाली लाइन पर तैनात संविदाकर्मी की मनमानी व लापरवाही का खामियाजा कस्बा के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। जहाँ एक ओर शासन द्वारा कोरोना महामारी के चलते समूचे देश में लॉक डाउन जारी किया, तो वहीं बिभागीय कर्मचारियों की लापरवाही तथा रसूख के चलते ग्रामीणों को पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पा रही। ऐसे ग्रामीणों को एक बिकट समस्या से जूझना पड़ रहा है।
कस्बा मड़ावरा में तैनात संविदा कर्मी की लापरवाही तथा विभागीय लचरता के चलते कस्बा बासियों को निर्धारित रोस्टर के अनुशार बिजली आपूर्ति नहीं कि जा रही। तो वहीं जानकारी मिली कि विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ करके कस्बा मड़ावरा में अपने रसूख के चलते लाईनमैन ने अपने को सम्बद्ध करा लिया। और जमकर मोटी कमाई कर रहे। जिसका खामियाजा ऐसे लॉक डाउन में कस्बावासियों को भीषण गर्मी में भुगतना पड़ रहा। जब बो अपने को घरों में बन्द करके बैठे और शासन के दिशानिर्देशों का अनुपालन कर रहे। बताया गया कि यहां तैनात बिजली कर्मचारी अबैध रूप से संयोजन आवंटित किए हुए हैं। जिसके ऐवज में प्रति माह एक मोटी रकम की लोगों से बसूल की जाती तो वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बिगत कुछ माह पूर्व कस्बा में वंच केविल डालकर खुले तार हटाने का काम किया गया था जिसमें उक्त कर्मचारी द्वारा कुछ कनैक्शन धारकों से कनेक्शन पुनः सुचारू करने के नाम पर शुक्ल पूर्ति की गई। ग्रामीणों ने बताया कि शासन के मानक अनुरूप उन्हें बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही। और कर्मचारी अपने मनमानेपन पर आमादा है। कस्बा बासियों ने उक्त लापरवाह कर्मचारी की जगह अन्य किसी कर्मचारी को कस्बा में सम्बद्ध कराए जाने की मांग की है।
सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment