Advertisement

पुलिस लाईन में बनाए क्वारटाइन होम में करवाई गई पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग

- पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान: एसपी

फतेहाबाद, 05 अप्रैल। । कोराना वायरस के चलते देश भर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान दिन रात ड्यूटी कर रहे

पुलिसकर्मियों की रविवार को पुलिस लाईन में बनाए गए क्वारंटाइन होम में स्क्रीनिंग करवाई गई। इस दौरान स्वास्थ्व विभाग की विशेष

टीम ने पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर उनके स्वास्थ्य की जांच की। रविवार को 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई

तथा उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डाक्टर मोहित अरोड़ा के नेतृत्व में आई टीम ने स्क्रीनिंग

का कार्य किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के जवान

लॉकडाउन के चलते लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें विभिन्न स्थानों पर जाना पड़ता है तथा वाहनों की चेकिंग करनी पड़ती है।

इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्क्रीनिंग के लिए पुलिस लाइन में ही क्वारंटाइन होम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त

कवारंटाइन होम में निरंतर पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिेंग की जाएगी।  पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि पुलिस प्रशासन उपमंडल स्तर

पर भी सभी पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग करवाएगा। इसके लिए रतिया व टोहाना उपमंडल पर भी क्वारंटाइन होम बनाकर रोटेशन के

हिसाब से सभी पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी। ड्यूटी में लगे पुलिस के जवानों को पुलिस अधीक्षक ने निेर्देश दिए कि

 वे ड्यूटी के दौरान होने वाली चेंकिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का

विेशेष ध्यान रखें ताकि वे कोरेाना के संक्रमण से बचे रहें। इस दौरान उन्होंने आमजन से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment