लक्सर तहसील के ग्राम बसेड़ी खादर मैं एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश मे आया है बसेड़ी खादर मैं एक शादी जो 5 अप्रैल को होनी
थी दोनों सरकारी नौकरी में होने के कारण और सरकार द्वारा
कोरोनावायरस बीमारी को महामारी घोषित करने के कारण सरकार
द्वारा लॉक डाउन घोषित करने के कारण बसेड़ी खादर के शाहिद हसन टी टी आई पुत्र स्वर्गीय गुलाम साबिर जो रेलवे में टीटी आई के
पद पर तैनात है उस की बारात जिला देहरादून के भानियावाला मैं 5 अप्रैल को जानी थी जिस लड़की से उसकी शादी तय हुई थी वह भी
एस आई पद पर तैनात होने के कारण दोनों ने आपस में सलाह मशवरा किया और अपनी शादी की तारीख जब तलक सरकार के
द्वारा लॉक डाउन लगाया हुआ है तब तक के लिए मुल्तवी कर दे उनसे जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया की हमारी
सरकार द्वारा कोराना वायरस बीमारी को महामारी घोषित किया हुआ है हम दोनों सरकारी कर्मचारी है हमें सरकार के काम में हाथ बढ़ाना
है इसीलिए हमने अपनी शादी जब तलक इस बीमारी पर काबू नहीं पाया जाता कब तलक हम दोनों ने आपस में बात करके अपनी शादी
मुल्तवी कर दी हैं उनके इस कार्य की बसेड़ी खादर आसपास ग्राम के ग्राम वासियों ने बहुत ही जमकर तारीफ की और कहा कि इस तरह से अगर हर कोई सोच ले तो हमारे देश में इस बीमारी से बहुत जल्द
काबू पा लिया जाएगा बसेड़ी खादर गांव के वह आस-पास के लोगों में इस शादी की बहुत ज्यादा चर्चा थी और सब लोग उनकी इस सोच
को देखते हुए तारीफ कर रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से सफदर अली फुरकान अहमद इरफान अल्वी सुल्तान अहमद जाहिद हसन फारूक
अली रिजवान उर्फ छोटा नसीर खान नवाजुद्दीन मोनू कुमार इकराम अली हाजी गुलफाम युसूफ ठेकेदार फुरकान ठेकेदार खुर्शीद अहमद
जुल्फिकार अहमद आबिद अली अन्य अलग-अलग बिरादरी के लोग शाहिद हसन टी टीआई व एस आई की इस सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं
थी दोनों सरकारी नौकरी में होने के कारण और सरकार द्वारा
कोरोनावायरस बीमारी को महामारी घोषित करने के कारण सरकार
द्वारा लॉक डाउन घोषित करने के कारण बसेड़ी खादर के शाहिद हसन टी टी आई पुत्र स्वर्गीय गुलाम साबिर जो रेलवे में टीटी आई के
पद पर तैनात है उस की बारात जिला देहरादून के भानियावाला मैं 5 अप्रैल को जानी थी जिस लड़की से उसकी शादी तय हुई थी वह भी
एस आई पद पर तैनात होने के कारण दोनों ने आपस में सलाह मशवरा किया और अपनी शादी की तारीख जब तलक सरकार के
द्वारा लॉक डाउन लगाया हुआ है तब तक के लिए मुल्तवी कर दे उनसे जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया की हमारी
सरकार द्वारा कोराना वायरस बीमारी को महामारी घोषित किया हुआ है हम दोनों सरकारी कर्मचारी है हमें सरकार के काम में हाथ बढ़ाना
है इसीलिए हमने अपनी शादी जब तलक इस बीमारी पर काबू नहीं पाया जाता कब तलक हम दोनों ने आपस में बात करके अपनी शादी
मुल्तवी कर दी हैं उनके इस कार्य की बसेड़ी खादर आसपास ग्राम के ग्राम वासियों ने बहुत ही जमकर तारीफ की और कहा कि इस तरह से अगर हर कोई सोच ले तो हमारे देश में इस बीमारी से बहुत जल्द
काबू पा लिया जाएगा बसेड़ी खादर गांव के वह आस-पास के लोगों में इस शादी की बहुत ज्यादा चर्चा थी और सब लोग उनकी इस सोच
को देखते हुए तारीफ कर रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से सफदर अली फुरकान अहमद इरफान अल्वी सुल्तान अहमद जाहिद हसन फारूक
अली रिजवान उर्फ छोटा नसीर खान नवाजुद्दीन मोनू कुमार इकराम अली हाजी गुलफाम युसूफ ठेकेदार फुरकान ठेकेदार खुर्शीद अहमद
जुल्फिकार अहमद आबिद अली अन्य अलग-अलग बिरादरी के लोग शाहिद हसन टी टीआई व एस आई की इस सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं
No comments:
Post a Comment