लोकडाऊन मे घर पर रहे और बाहर जाने के दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन जरूर करे
सलाम खाकी न्यूज डैस्क दिल्ली 3 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस से चल रही देशवासियों की जंग में देश का नेतृत्व करने वाले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गत 19 मार्च को 22 मार्च मे होने वाले एक दिन के लोकडाऊन मे ताली और थाली घंटे आदि की आवाज के साथ उन सभी समाजसेवियों / कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान करने का आवाह्न किया था जो अपनी जान जोखिम मे डालकर कोरोना की जंग मे आमजनों की सेवा कर रहे है ।
कोरोना की जंग में आज 3 अप्रैल को राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में देश के प्रधानमंत्री ने एक कडी को और जोडा है । जिसमें हम सब को आगामी 5 अप्रैल की रात 9:00 बजे घर की सभी लाइट बंद करके 9 मिनट के लिए एक दीपक अपने घर की लोबी या मेनगेट पर जलाना है । दीपक के स्थान पर हम टॉर्च की लाइट , मोमबत्ती , मोबाइल की फ्लैश का प्रयोग कर सकते हैं । ऐसा करने से हम सब देशवासियों का परिचय एक महाशक्ति के रूप में होने वाला है । और इस महा शक्ति के सामने कोरोना रुकने वाला नही है ।
कोरोना को भगाने में लोकडाऊन का पालन जरूर करे । यदि कही जरूरी आना - जाना हुआ तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान जरूर रखे ।
सलाम खाकी न्यूज ओन लाइन एवं मासिक पत्रिका आप सभी से अपील करती है कि कोरोना की इस जंग मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी के आवाह्न पर आगामी 5 अप्रैल की रात 9 बजे नौ मिनट तक एक दीपक जरूर जलाये । दीपक की व्यवस्था न हो तो मोमबत्ती , टार्च व मोबाइल फ्लैश का प्रयोग कर सकते है ।
सलाम खाकी न्यूज दिल्ली डैस्क से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment