फतेहाबाद, 02 अप्रैल। लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 142 बोतल अवैध शराब सहित
300 लिटर लाहन भी बरामद किया है। आबकारी अधिनियम ते तहत पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये है। लॉकडाउन के
दौरान भूना पुलिस ने नाजायज शराब निकाल रहे गुरदास सिंह निवासी रायपुर को काबू कर उसके कब्जे से 20 बोतल नाजायज
शराब, 300 लिटर लाहन व कच्ची शराब निकालने मे प्रयुक्त समान को भी बरामद किया है। अन्य मामलों में शहर टोहाना पुलिस ने
मनजीत उर्फ जोरा को 16 बोतलों सहित वही सदर टोहाना पुलिस ने 60 बोतल अवैध शराब रखने के आरोप मे दीपा निवासी गांव
बिठमड़ा के खिलाफ कार्यवाही की है। अन्य मामलें मे थाना शहर फतेहाबाद ने कबीर बस्ती फतेहाबाद से गोविन्द व विजय को 46
बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। पुलिस ने अपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ संमंधित थानों मे मामलें दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
300 लिटर लाहन भी बरामद किया है। आबकारी अधिनियम ते तहत पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये है। लॉकडाउन के
दौरान भूना पुलिस ने नाजायज शराब निकाल रहे गुरदास सिंह निवासी रायपुर को काबू कर उसके कब्जे से 20 बोतल नाजायज
शराब, 300 लिटर लाहन व कच्ची शराब निकालने मे प्रयुक्त समान को भी बरामद किया है। अन्य मामलों में शहर टोहाना पुलिस ने
मनजीत उर्फ जोरा को 16 बोतलों सहित वही सदर टोहाना पुलिस ने 60 बोतल अवैध शराब रखने के आरोप मे दीपा निवासी गांव
बिठमड़ा के खिलाफ कार्यवाही की है। अन्य मामलें मे थाना शहर फतेहाबाद ने कबीर बस्ती फतेहाबाद से गोविन्द व विजय को 46
बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। पुलिस ने अपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ संमंधित थानों मे मामलें दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
No comments:
Post a Comment