Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : महिला दिवस के अवसर पर मंडावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गोष्ठी का आयोजन

सीएचसी मंडावरा पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन





बालिका के जन्म पर बांटी मिठाई

ललितपुर

आज 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडावरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ विशाल पाठक,डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान गोष्ठी में महिला स्टाफ आशा महिला मरीज एवं उनके परिजनों को महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। बताया कि गिरते हुये लिंगानुपात एवं उसका समाज मे दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी गयी । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन्म लेने वाली कन्या के परिजनों को उपहार और मिष्ठान वितरित किये गए । इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती सभी महिला मरीजों तथा बालिकाओं एवं महिला स्टाफ सभी को मिष्ठान एवं फल वितरित किये गये।डॉ अशोक कुमार डॉ विशाल पाठक डॉ पूजा डॉक्टर कुलदीप राजपूत रामवती स्टाफ नर्स विशाखा देवी स्टाफ नर्स मेंटर कुमारी साधना स्टाफ नर्स  रश्मि दांगी माया देवी स्टाफ नर्स नीरज कुमार फार्मासिस्ट राजेंद्र नामदेव फार्मासिस्ट समस्त महिला कर्मचारी आशा  कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।





सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह

No comments:

Post a Comment