Advertisement

योगी सरकार मे गुंडों का दुस्सहास - पति के साथ बाईक पर बैठी विवाहिता को झिंझाना ( शामली ) में बाइक से अपहरण का घर पहुंचने तक जबरन प्रयास , पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट , पति - पत्नि के रिश्तो मे खटास , बेटी पक्ष के लोगो मे रोष

फाग वाले दिन मंगलवार को शामली से अपने पति की बाइक पर बैठकर झिंझाना अपने मायके आ रही थी पूर्व सभासद की बेटी , पिता ने दी पुलिस को तहरीर 



झिंझाना मे थाने की बगल मे रहने वाले पूर्व सभासद के घर तक दिखाई गुंडई


पुलिस द्वारा मुकदमा ना लिखे जाने पर , दोनो पक्षों मे गुरूवार मे रात को पंचायत 




झिंझाना ( शामली ) 12 मार्च 2020

             प्रदेश की योगी सरकार के राज में इस तरह की घटना की कल्पना नहीं थी कि जिस तरह गुंडो ने सरेआम पति की बाइक से उसकी पत्नी को उतार कर अपहरण का प्रयास किया । घटना फाग वाले दिन मंगलवार यानी 10 मार्च को करीब 4:00 बजे शाम की बताई गई है । विवाहित बेटी के पिता एवं पूर्व सभासद ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है । इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है हां पुलिस ने एक युवक के पिता हिरासत में लिया था , मगर किसी सफेदपोश नेता के कहने से छोड़ दिया था । पुलिस ने उसके बाद भी आरोपियों के घर दबिश जरूरी दी है वह भी बिना मुकदमा दर्ज किए । 

          थाने में दी गई तहरीर की कॉपी उपलब्ध कराते हुए पूर्व सभासद ने बताया करीब 3 वर्ष पूर्व शामली मैं हुई थी । मंगलवार 10 मार्च फाग वाले दिन शाम को करीब 4:00 बजे उसका दामाद बेटी को लेकर झिंझाना में हमारे घर आ रहा था कि गाड़ी वाला चौक के पास से लड़की को उसके पति की बाइक से कुछ युवकों ने जबरन खींचने का प्रयास किया और दामाद के साथ भी अभद्रता हुई । इतना ही नही , बाइक पर सवार गुंडों ने भी बाजार में एवं थाना के पास स्थित घर तक पीछा किया ।

              इधर पुलिस ने घटना को दर्ज तो नहीं किया मगर शिकायत के बाद एक लड़के के पिता को पुलिस ने उठा लिया था जिसे कस्बे के एक सफेदपोश नेता के कहने पर छोड़ दिया था । मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने फिर से सक्रियता दिखाई और आरोपी युवकों के घर दबिश दी जिससे बौखलाए उनके परिजनों ने कस्बे में पूर्व चेयरमैन के घर पर 

पंचायत रखकर फैसले के प्रयास किए मगर दामाद और बेटी के ना होने की वजह से पंचायत शुक्रवार को रात 9:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई भैया पंचायत शुक्रवार की शाम गुर्जर के आवास पर फिर से होनी तय हुई है

सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में इस तरह की घटना बड़ी शर्मनाक है और शायद पहली बार झिंझाना में इस तरह की घटना घटित हुई है । मगर उससे भी बड़ा दर्द पीड़ितों को इस बात का है कि पुलिस नें इस मामले को अभी तक दर्ज नहीं किया ।

 पीड़ित परिवार मामला दर्ज कर कार्रवाई करना चाहता है । और आरोपी पक्ष इस मामले को पंचायत के माध्यम से निपटाना चाहता है आरोपी पक्ष के दोनों युवकों के पिता ने अपने लड़कों की गलती मानते हुए इस मामले में फैसला होने की दरकार की है । वह तो गनीमत है की है मामला एक ही समुदाय के बीच का है वरना बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती । इस तरह के गुंडों पर कार्रवाई होनी चाहिए





सलाम खाकी न्यूज़ मीनी मुख्यालय शामली से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment