Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : कोरोना जैसी घातक बीमारी का एकजुटता के साथ मुकाबला करें , तालबेहट के दिगंबर जैन मंदिर में बोले - जैन मुनि यादविंदर सागर

संकट की घड़ी में सभी एकजुटता से रहें- मुनि यादवेन्द्र सागर 




ललितपुर उत्तर प्रदेश 23 मार्च 2020

 आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है, जो निश्चित की चिंता का विषय है। कल प्रधानमंत्री महोदय द्वारा एक सार्थक कदम उठाया गया, जिसका सम्पूर्ण देश ने समर्थन किया ऐसे ही इस संकट की घड़ी में सभी एकजुटता से रहें उक्त उदगार तालबेहट के वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में मुनि यादवेंद्र सागर महाराज ने व्यक्त करते हुए कहा धर्म के मार्ग पर चलने से ही सच्चे सुख की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा प्राचीन काल में मथुरा नगरी में आयी महामारी से धार्मिक अनुष्ठानों के द्वारा ही विजय प्राप्त की थी, आज फिर वही संकट की घड़ी है जिसमें १६ दिवसीय शान्तिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किये जाने की आवश्यकता है। मुनि श्री ने कहा हिंसा झूठ चोरी कुशील और परिग्रह दुःख का कारण हैं, इसलिए हमें प्रतिदिन देव पूजा, गुरु उपासना, स्वाध्याय, संयम, तप, त्याग और दान करना चाहिए। उन्होने कहा पूत कपूत तब क्या धन संचय और पूत सपूत तब क्या धन संचय, अतः हमें ईमानदारी पूर्वक धनार्जन करना चाहिए एवं उसका अच्छे कार्यों में उपयोग करते हुए परोपकार की भावना रखना चाहिए। किसी भी फल की प्राप्ति के लिए पुरुषार्थ और पुण्योदय जरुरी है, 


उन्होंने कबीर दास जी के दोहे दुःख में सुमिरन सब करें सुख में करे न कोए का उल्लेख करते हुए सुखी रहने के लिए धर्म ध्यान करने का आवाहन किया। अनिल कुमार जैन बबीना के नेतृत्व में अभिषेक क्रिया के उपरांत विश्व शांति की मंगल कामना के साथ मुनि श्री के मुखारविन्द से मंत्रोच्चार के मध्य चक्रेश कुमार स्वतंत्र जैन बुढ़पुरा एवं अनिल कुमार अंजेश जैन गुंदेरा ने शांतिधारा का आयोजन किया। तत्पश्चात सिद्ध क्षेत्र पावागिरिजी से पधारे आचार्य श्री १०८ आर्जव सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य द्वय मुनि की भव्य आगुवानी की गई, मुनि संघ ने मंदिर जी के दर्शन किये, एवं नवधा भक्ति पूर्वक आहार चर्या संपन्न की गई। इस मौके पर शिखरचंद, राजकुमार, अशोक कुमार, देवेन्द्र जैन, विजय कुमार, प्रदीप अधिवक्ता, राजेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, प्रवीण जैन, वीरेंद्र कुमार, श्रेयांश कुमार, सुशील मोदी, अरविन्द कुमार, विकास जैन, जितेन्द्र कुमार, पंकज जैन,  हितेन्द्र पवैया, कपिल मोदी, सिद्ध जैन, नीलेश कुमार, सुधीर जैन, सुरेंद्र कुमार, मनीष जैन, राजीव कुमार, अर्पण जैन आदि मौजूद रहे। 


एक कार्यक्रम के अंतर्गत अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने शहीद दिवस पर सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान की गौरव गाथा को देश के लिए अविस्मरणीय एवं उनके व्यक्तित्व को आदर्श एवं प्रासंगिक बताया। संगठन प्रवक्ता राजेश कुमार जैन महरौनी, मुख्य संयोजक जितेंद्र कुमार जैन, निर्देशिका आरजू जैन तालबेहट, अध्यक्ष अंकित चौधरी महरौनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश जैन शास्त्री, महामंत्री अभिषेक जैन मोना, कोषाध्यक्ष सोनाली जैन मोना, मंत्री अशा जैन नावई, संयोजक अभिषेक जैन पाह, ऑडिटर ज्योति जैन कारीटोरन आदि श्रद्धांजलि समर्पित की। सभी ने एक स्वर में कहा कोराना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु भविष्य में शासन प्रशासन का जो भी फैसला होगा देशहित में उसका समर्थन करूँगा।



सलाम  खाकी  न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment