Advertisement

थाना कांधला पुलिस द्वारा हत्या का सफल अनावरण कर एक हत्याभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद

अवगत कराना है कि दिनांक 21.03.2020 को एक युवक की लाश कस्वा कांधला के जंगल मे मिली थी । युवक की पहचान मृतक मोनू

पुत्र नरेश सैनी उम्र 28 वर्ष निवासी नई बस्ती माजरा खाखरावान थाना कांधला जनपद शामली के रूप में हुई थी । थाना कांधला

पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था । मृतक के शव पर कोई

जाहिरा चोट नहीं पाई गई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक मोनू की मृत्यु गला दबाकर किया जाना पाया गया । इस मामले में

मृतक के पिता द्वारा थाने पर हत्या की तहरीर दी गई, जिसके आधार पर अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर

थाना कांधला पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करते हुए आज दिनांक 23.03.2020 को एक अभियुक्त गुलफाम पुत्र शहीद निवासी

नई बस्ती मुस्तफाबाद कस्बा व थाना कांधला जिला शामली को गिरफ्तार करते हुए हत्या का सफल अनावरण किया है ।

अभियुक्त के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है । अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया है कि होली से पूर्व अभियुक्त द्वारा

मृतक को उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने के कारण उसके द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया है ।

 विस्तृत पूछताछ  करते हुए  अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*

1- गुलफाम पुत्र शहीद निवासी नई बस्ती मुस्तफाबाद कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली ।

*बरामदगीः-*

1-मृतक का JIO मोबाइल फोन ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1-थाना प्रभारी श्री कर्मवीर सिंह थाना कांधला जनपद शामली ।
2-है0का0 56 अजीत मलिक थाना कांधला जनपद शामली ।


3-का0 665 ललित शर्मा थाना कांधला जनपद शामली ।
4-का0 284 अभिषेक सांगवान थाना कांधला जनपद शामली ।

No comments:

Post a Comment